" 7 " Simple Steps of Homemade Face Cleanup
खुद का ख्याल रखना हममें से किसको पसंद नहीं होता , पर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद के स्किन का ख्याल नहीं रख पाते। गर्मी के मौसम में अपने स्किन का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता। प्रतिदिन हमें रोजमर्रा के काम से बाहर आना जाना पड़ता है और बाहरी वातावरण का ना चाहते हुए भी सामना करना होता है , धुप , धुल , मिट्टी , प्रदुषण , के कारण हम अपने चेहरे की रंगत खो देते हैं।
बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए महिलाये टाइम टू टाइम पार्लर जा के क्लीनअप करवाती है जो की हमारे त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन के लिए जरूरी भी है। हर महीने पार्लर जा के क्लीनअप करवाना संभव नहीं है क्युकी इसमें बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं।
इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं 7 Simple Steps of Homemade Cleanup जीससे आप घर बैठे ही चेहरे की खोई रंगत पा सकते हैं वो भी बिना साइड इफ़ेक्ट के।
बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए महिलाये टाइम टू टाइम पार्लर जा के क्लीनअप करवाती है जो की हमारे त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन के लिए जरूरी भी है। हर महीने पार्लर जा के क्लीनअप करवाना संभव नहीं है क्युकी इसमें बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं।
इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं 7 Simple Steps of Homemade Cleanup जीससे आप घर बैठे ही चेहरे की खोई रंगत पा सकते हैं वो भी बिना साइड इफ़ेक्ट के।
क्लीनअप के लिए जरुरी सामान
- फेसवॉश / क्लीनर ( चेहरे के प्रकार के अनुसार )
- क्लींजिंग मिल्क
- स्क्रब
- फेस स्टीमर
- टोनर
- मॉइस्चराइजर
- फेस पैक
- ग़ुलाबजल
- फेस वाइप्स / स्पंज / सॉफ्ट टॉवेल
- ब्लैकहैड रिमूवल
सबसे पहले अपने स्किन पे कुछ भी करने से पहले अपने हाथो की अच्छी तरह से सफाई करें क्युकी हमारे हाथ में बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं। जो हाथो की सफाई ना करने से सीधे आपके स्किन में प्रवेश कर जायेंगे।
Step - 1 -
Facewash : -
क्लीनअप के पहले स्टेप में नार्मल पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर लेें और स्किन के हिसाब से फेसवॉश कर के ऑयल , डर्ट को अपने चेहरे , गर्दन , गर्दन के पीछे से निकाल दें। और फिर टॉवेल से पोंछ लें।
Facewash : -
क्लीनअप के पहले स्टेप में नार्मल पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर लेें और स्किन के हिसाब से फेसवॉश कर के ऑयल , डर्ट को अपने चेहरे , गर्दन , गर्दन के पीछे से निकाल दें। और फिर टॉवेल से पोंछ लें।
Step - 2 -
Cleanser :- 1 Tsp - Honey
Cleanser :- 1 Tsp - Honey
1/2 Tsp - Nimbu
4-5 Drops - Glycrin
इन तीनों को अच्छे से मिला के अपने चेहरे पे Circular Motion में 2 - 3 मिनट तक मसाज करें और फिर स्पंज या फेस वाइप्स से साफ़ कर लें।
क्लींजिंग से हमारे पोर्स खुल जाते हैं और हमारे स्किन को प्रॉपर ऑक्सीजन मिल पाता है।
क्लींजिंग से हमारे पोर्स खुल जाते हैं और हमारे स्किन को प्रॉपर ऑक्सीजन मिल पाता है।
Step - 3 -
Scrubing :-
आप अपने स्किन के प्रकार के हिसाब से मार्केट के स्क्रब यूज़ कर सकती हैं।
इसके साथ ही आप
2 Tsp - Coffee
1 Tsp - Sugar
1 Tsp - Coconut oil
तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें और एक अच्छा सा स्क्रब तैयार कर लें। इसे 8 - 10 मिनट तक Circular Motion में चेहरे पर मसाज करें , और इसके बाद फेस वाइप्स से चेहरे को साफ़ कर दें।
Step - 4 -
Steaming : -
इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गरम करें और टॉवेल से चेहरे को ढक कर बर्तन के ऊपर करें और भाँप लें। आप चाहें तो पानी में 2 - 3 ड्रॉप्स Essential Oil जैसे की Lemon , Lavender oil भी डाल सकतें हैं।
Step - 5 -
Remove Blackheads / White Heads :- इसके बाद आप plucker / remover की मदद से चेहरे के Blackheads या Whiteheads निकाल लें।
Step - 6 -
Face Pack :-
Face Pack बनाने के लिए 1 Tsp बेसन , चुटकी भर हल्दी , दही , और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें और इसे अच्छे से लगा के 4 - 5 मिनट तक सूखने दे। सूखने के बाद टॉवेल से या वाइप्स से साफ़ कर लें।
Step - 7 -
Moisturizer :-
और अंत में चेहरे को मॉइस्चरीज़ करें। मॉइस्चराइजर अपने स्किन के प्रकार के हिसाब से ही करें। अगर ड्राई स्किन है तो क्रीमी मॉइस्चराइजर का यूज़ करें और अगर ऑयली या कॉम्बिनेशन टाइप है तो जेल टाइप मॉइस्चराइजर का यूज़ करें।
इस तरह Natural Ingredients की मदद से 7 सिंपल स्टेप्स में आपका फेस क्लीनअप कम्पलीट हो जाता है। महीने में एक बार क्लीनअप जरूर करें इससे आपके स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है। दाग , धब्बे दूर हो जाते हें साथ ही स्किन स्ट्रेस कम होता है।
तो कैसा लगा हमारा आज का Post , Comment करके जरूर बताये।
धन्यवाद





Nice tips
ReplyDeleteIt would really work.