What is Face Serum ( फेस सीरम क्या है )
खुबसूरत और ग्लोइंग चेहरा किसको पसंद नहीं होता , और इन्हे पाने के लिए न जाने हम क्या क्या नहीं करते , और कितने ही महंगे प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं। यु तो हम काफी लम्बी ब्यूटी रूटीन फॉलो करते हैं , पर स्किन केयर रूटीन में थोड़ा बेसिक चेंज करके हम ग्लोइंग और हेल्दी स्किन केयर पा सकते हैं। और वो बेसिक चेंज है अपने स्किन केयर रूटीन में सीरम को शामिल करना।
तो आइये जानते है फेस सीरम क्या है , सीरम में आपके स्किन रिपेयर करने के एलिमेंट मौजूद होते है जो आपके चेहरे को गहराई से पोषण देते है। Generally सीरम एसेंशियल ऑइल से बनते है जो आपके फेस को अंदर से हाइड्रेट करते हैं। इसके कंटिन्यू यूज़ से आप भी बेदाग़ और निखरी त्वचा पा सकती हैं। यू तो सीरम के बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन इससे हमारी स्किन के कुछ खाश समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है , जैसे की रिंकल्स ,डार्क सर्कल ,पिगमेंटशन ,स्किन नौरिश्मेंट। सीरम बहुत ही कम मात्रा में लगता है और हमारी त्वचा को अनगिनत तरीके से फायदा देता है। मॉइस्चराइजर Miled होते है इसलिए सीरम मॉइस्चराइजर से बेहतर साबित होते हैं।
सीरम का यूज़ कब और कैसे करें :-
आप सीरम का इस्तेमाल कब और कैसे करती हैं ? सीरम हमारी स्किन को जितने ही फायदे देता है , ये उतना ही कम मात्रा में लगता भी है और कम समय मेें भी। अगर आप सीरम सुबह में यूज़ कर रही तो , सबसे पहले आप फेस वाश अच्छे से कर ले और और टोनर लगाये अपने चेहरे पर ,गले पर भी। उसके बाद ही 2 ड्रॉप्स सीरम ले कर हल्के हाथो से अपने चेहरे और गले पर लगाए। सीरम को अच्छे से आपके चेहरे पर लगाए। ओर इसके बाद ही मॉइस्चराइजर या सन्सक्रीन लगाए।
आइये अब जानते हैं सीरम के फायदे और नुकसान के बारे में
सीरम के फायदे :-
सीरम स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन सेल्स को रिपेयर करता है। ये क्रीम की तरह चिपचिपे नहीं होते इसलिए स्किन में ये आसानी से मिल जाते हैं।
सीरम के नुकसान : -
वैसे तो सीरम से स्किन को कोई नुकसान तो नहीं होता लेकिन अगर आप स्किन के हिसाब से सीरम का चयन नहीं करेंगे तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगा।




No comments:
Post a Comment