How to do Easy Affordable Hair spa at Home with Natural Ingredients :-
Contents :-
- हेयर स्पा ट्रीटमेंट क्या है
- घर बैठे हेयर स्पा कैसे करें
- हेयर स्पा के फ़ायदे
- हेयर स्पा ट्रीटमेंट के बाद क्या ना करें
- हेयर स्पा ट्रीटमेंट में कौन कौन से स्टेप आते हैं
खुबसुरत और घने बालों (हेयर) की चाहत हर कोई रखता है लेकिन काफी कारणो के वजह से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। धूल , मिट्टी ,प्रदूषण , केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल और खराब खान - पान के कारण बालों से जुड़ी समस्या होने लगती है। ऐसे में Hair Spa से आप बालों की मजबूती बढ़ा सकती हैं। Hair Spa बालों को हेल्दी , मजबुत और चमकदार बनाने का एक आसान तरीका है। Hair Spa के द्वारा बालों की अनेक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यु तो हर 15 - 15 दिन के अंतराल में Hair Spa जरूर करना चाहिए , इससे बाल Silky , Soft , और Shiny बनते है लेकिन हर बार Beauty Parlour में जाकर नियमित तौर से इसे करवाना भी मुमकिन नहीं। वहीं सबके लिए महंगे पार्लर में हेयर स्पा करवाना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में थोड़े से मेहनत से आप घर पर ही Hair Spa के जरिये अपने बालों को खुबसूरत और चमकदार बना सकते हैं।
यह जरूरी नहीं की बाजार में पैसे दे कर Hair Spa करवाया जाये। आप चाहें तो पार्लर में महंगा स्पा करवाने के बजाय घर पर आसानी से Natural Ingredients का प्रयोग कर के Hair Spa कर सकती है। इससे आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और ना ही कोई भी साइड इफ़ेक्ट आपके बालों पर होगा।
तो आइये अब जानते हैं Hair Spa के क्या - क्या Step होते हैं और Hair Spa कैसे करते हैं।
Step - 1 - Hair Massage :-
Hair Spa के पहले Step में Scalp की मसाज करें। जैतून , बादाम , नारियल तेल ले और उसे थोड़ा गरम कर लें। गरम करने के लिए आप Microwave या Double Boiling प्रोसेस अपना सकती हैं। इसके बाद 15 - 20 मिनट तक Scalp मसाज करें , इससे ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
बेहतर रिजल्ट के लिए 1 - 1 Tsp तीनों तेल को थोड़ा गरम कर ले। अब बालों की जड़ों में हलके हाथो से 15 - 20 मिनट तक मसाज करे और फिर 40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
Step - 2 - Steaming :-
मसाज के बाद दूसरा Step आता है Steaming. Steaming के लिए एक बर्तन में पानी को गरम कर लें। अब सूती कपड़े या टॉवेल को गरम पानी में डाल के निचोड़ लें। अब टॉवेल को अपने बालों में लपेट लें , इसे अपने बालों में 15 मिनट तक युहीं लपेटे रहे। इससे होगा क्या ?? जड़ों के बंद पोर्स अच्छे से खुल जायेंगे और तेल जड़ों में अच्छे से चला जायेगा।
Step - 3 - Shampoo :-
Steaming के बाद अब आप अपने बाल धोने ( शैम्पू करने ) के लिए Sulphate , Parabeen फ्री Shampoo का इस्तेमाल करें। बेहतर परिणामों के लिए आप अपने Hair Texture के हिसाब से Shampoo का चुनाव करें।
Step - 4 - Conditioner :-
Shampoo के बाद अपने बालों पे Conditioner अप्लाई करें। Conditioning करने के लिए आप अगर मार्केट के Conditioner का प्रयोग कर रही है तो केमिकल फ्री ( Parbeen , Sulphate ) कंडीशनर का प्रयोग करें।
आप चाहें तो Home Made Natural Ingredients से बने कंडीशनर का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप :-
यह जरूरी नहीं की बाजार में पैसे दे कर Hair Spa करवाया जाये। आप चाहें तो पार्लर में महंगा स्पा करवाने के बजाय घर पर आसानी से Natural Ingredients का प्रयोग कर के Hair Spa कर सकती है। इससे आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और ना ही कोई भी साइड इफ़ेक्ट आपके बालों पर होगा।
तो आइये अब जानते हैं Hair Spa के क्या - क्या Step होते हैं और Hair Spa कैसे करते हैं।
Step - 1 - Hair Massage :-
Hair Spa के पहले Step में Scalp की मसाज करें। जैतून , बादाम , नारियल तेल ले और उसे थोड़ा गरम कर लें। गरम करने के लिए आप Microwave या Double Boiling प्रोसेस अपना सकती हैं। इसके बाद 15 - 20 मिनट तक Scalp मसाज करें , इससे ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- अगर आपके बाल रूखे हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसमें Magnesium , Potassium , Iron , Calcium जैसे तत्वा पाए जाते हैं , जो रूखे बालों की समस्या को दूर करते है।
- अगर आपको रुसी (डैंड्रफ ) की समस्या है तो Olive oil का यूज़ करें , ये एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है , इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।
- बादाम के तेल ( Almond ) Vitamin 'E' से भरपूर होते हैं। इसे लगाने से बालों को मजबूती मिलती है।
बेहतर रिजल्ट के लिए 1 - 1 Tsp तीनों तेल को थोड़ा गरम कर ले। अब बालों की जड़ों में हलके हाथो से 15 - 20 मिनट तक मसाज करे और फिर 40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
Step - 2 - Steaming :-
मसाज के बाद दूसरा Step आता है Steaming. Steaming के लिए एक बर्तन में पानी को गरम कर लें। अब सूती कपड़े या टॉवेल को गरम पानी में डाल के निचोड़ लें। अब टॉवेल को अपने बालों में लपेट लें , इसे अपने बालों में 15 मिनट तक युहीं लपेटे रहे। इससे होगा क्या ?? जड़ों के बंद पोर्स अच्छे से खुल जायेंगे और तेल जड़ों में अच्छे से चला जायेगा।
Step - 3 - Shampoo :-
Steaming के बाद अब आप अपने बाल धोने ( शैम्पू करने ) के लिए Sulphate , Parabeen फ्री Shampoo का इस्तेमाल करें। बेहतर परिणामों के लिए आप अपने Hair Texture के हिसाब से Shampoo का चुनाव करें।
Step - 4 - Conditioner :-
Shampoo के बाद अपने बालों पे Conditioner अप्लाई करें। Conditioning करने के लिए आप अगर मार्केट के Conditioner का प्रयोग कर रही है तो केमिकल फ्री ( Parbeen , Sulphate ) कंडीशनर का प्रयोग करें।
आप चाहें तो Home Made Natural Ingredients से बने कंडीशनर का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप :-
- 1 / 4 कप Alovera jel , आधा निम्बू का रस और 3 - 4 ड्रॉप्स अपनी पसंद का Essential Oil लें। अब तीनों का अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें और Shampoo के तुरंत बाद इसे अपने बालों पे लगाएं और 3 - 4 मिनट बाद धो लें।
Hair Mask
Banana Hair Mask
केला Potassium , Natural oil , और Vitamins का अच्छा Source माना जाता है। इसलिए रूखे बेजान बालों के लिए Banana Hair Spa उपयुक्त माना जाता है।
Ingredients :- केला - 1 - 2
जैतून का तेल (Olive oil ) - 2 Tsp
सहद - 2 Tsp
How To Apply :- पके हुए केले को अच्छे से मसल लें। अब इसमें 2 Tsp Olive oil और 2 Tsp Honey को अच्छे से मिला लें। आप चाहें तो Grinder की मदद से भी इस मास्क को तैयार कर सकतें हैं।
- अब इसे अपने बालों पे और जड़ों पर 15 - 20 मिनट के लिए अच्छे से लगा लें।
- अब गरम पानी से भिगोए हुए टॉवेल को सर पर 15 - 20 मिनट के लिए अच्छे से लपेट के रखें। इसके बाद Shampoo से अपने बालों को अच्छे से धो लें।
Benefits of Hair Spa
- Hair Spa से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। बालों के बढ़ने के साथ - साथ हमारे बाल सॉफ्ट और स्मूथ भी हो जाते हैं।
- Hair Spa से Splitends की समस्या भी दुर हो जाते हैं।
- अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो Hair Mask आपके बालों को हाइड्रेट करने का काम करता है।
- Dandruff होने पर भी Hair Mask शैम्पू से अत्यधिक कारगार साबित होता है।












